सपा शासन के पूर्व शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध नियुक्तियों को लेकर शासन उन्हें चार्जशीट देने की तैयारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के शासनकाल में शिक्षा विभाग के सबसे ताकतवर अफसर माने जाने वाले पूर्व शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।
कानपुर के कुछ अल्पसंख्यक स्कूलों में अवैध नियुक्तियों को लेकर शासन उन्हें चार्जशीट देने की तैयारी कर रहा है। इसके अतिरिक्त भी वर्मा पर अपने कार्यकाल में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
अमरनाथ वर्मा वर्तमान में साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के निदेशक हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार में अगस्त 2015 में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया था। कानपुर के कुछ अल्पसंख्यक स्कूलों में नियुक्तियों को लेकर उन पर अनियमितता के आरोप लगे थे। यह प्रकरण शासन में जाने के बाद जांच शुरू कराई गई थी। इस मामले में ही उन्हें चार्जशीट दिए जाने की तैयारी है।पूर्व शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा की मुश्किलें बढ़ीं.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines