शिक्षकों की अनंतिम चयन सूची व रिक्त पद वेबसाइट पर करें अपलोड

इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापकों के चयन व नियुक्ति की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश जारी हुए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि अंतिम काउंसिलिंग पूरी होने के बाद जिले में आवंटित कुल पदों के सापेक्ष तैयार की गई अंतिम चयन सूची और रिक्तियों की सूचना जिले की एनआइसी की वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का निर्देश 28 सितंबर 2017 को ही दिया गया है। इस बीच परिषद ने उन अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश जारी किया है, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था, लेकिन किसी वजह से ज्वाइन नहीं किया था। सचिव ने निर्देश दिया है कि बीएसए मौजूदा नवीन स्थिति वेबसाइट पर 20 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें और उससे परिषद को भी अवगत कराएं, ताकि परिषद की वेबसाइट पर भी डाला जा सके।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news