शिक्षकों ने शून्य निवेश पर लगाई प्रदर्शनी, शिक्षकों की सराहना

इलाहाबाद : शून्य निवेश नवाचार कार्यक्रम पर आधारित प्रदर्शनी गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज में आयोजित की गई। इसमें प्राथमिक शिक्षा में नए प्रयोग विशेषकर पठन पाठन के क्षेत्र में बिना किसी खर्च के प्रयोग करने पर चर्चा की गई।
इसमें प्रत्येक विकास खंड के दस शिक्षकों को नवाचार प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया। इसमें 150 नवाचार को प्रदर्शित किया गया। कार्यकम का उद्घाटन मंडलायुक्त आशीष गोयल ने किया। उन्होंने शिक्षा के गुणात्मकता व प्रसार का उल्लेख किया। अरविंद सोसाइटी के ऑपरेशन हेड मयंक अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी शिक्षकों को मंच एवं सम्मान देने के लिए इस प्रकार के प्रयोग करती रहती है। इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर का वीडियो संदेश सुनाया गया। केंद्रीय मंत्री ने अपने संदेश में ऐसे शिक्षकों की सराहना की जिन्होंने वित्त रूप से शून्य परंतु बौद्धिक लागत के नवाचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराने लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी सहित प्राथमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines