जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मोबाइल एप पर सेल्फी भेजकर हाजिरी लगाने
के विरोध में शिक्षकों लड़ाई रंग लाई और जिलाधिकारी ने सेल्फी से हाजिरी
भेजने की योजना को टाल दिया है।
हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सेल्फी के साथ ही एप में क्लिक व्यवस्था लागू की गई है। सेल्फी के विरोध में शिक्षक संघ के दोनों धड़े अलग-अलग लड़ाई लड़ रहे थे। एक गुट बीएसए कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया था तो दूसरा धड़ा जिलाधिकारी से विरोध करने पहुंच गया था। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षकों का धरना समाप्त कराते हुए सेल्फी के बारे में जिलाधिकारी द्वारा अंतिम निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया था।
शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि बुधवार को शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से इस एप को लेकर वार्ता की थी जिसमें उन्होंने विरोध दिखाते हुए स्पष्ट किया कि जनपद का कोई भी शिक्षक सेल्फी से उपस्थिति नहीं देगा। यह उनके मान सम्मान को चोटिल करने जैसा है। उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षक निरीक्षण अथवा मॉनिट¨रग के कतई खिलाफ नहीं हैं परंतु सेल्फी अपलोड करना प्रत्येक शिक्षक की निजता का हनन है। सेल्फी से हाजिरी न लगाए जाने पर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। बीएसए कार्यालय में खुशी जाहिर करने के दौरान र¨वद्र राणा, दर्शन बंसल, मनोज डागर, आदेश मित्तल, मनोज त्यागी, देवेंद्र, अमित यादव, अवधेश गौड़, सदानंद आदि उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सेल्फी के साथ ही एप में क्लिक व्यवस्था लागू की गई है। सेल्फी के विरोध में शिक्षक संघ के दोनों धड़े अलग-अलग लड़ाई लड़ रहे थे। एक गुट बीएसए कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गया था तो दूसरा धड़ा जिलाधिकारी से विरोध करने पहुंच गया था। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर शिक्षकों का धरना समाप्त कराते हुए सेल्फी के बारे में जिलाधिकारी द्वारा अंतिम निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया था।
शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि बुधवार को शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से इस एप को लेकर वार्ता की थी जिसमें उन्होंने विरोध दिखाते हुए स्पष्ट किया कि जनपद का कोई भी शिक्षक सेल्फी से उपस्थिति नहीं देगा। यह उनके मान सम्मान को चोटिल करने जैसा है। उन्होंने बताया कि कोई भी शिक्षक निरीक्षण अथवा मॉनिट¨रग के कतई खिलाफ नहीं हैं परंतु सेल्फी अपलोड करना प्रत्येक शिक्षक की निजता का हनन है। सेल्फी से हाजिरी न लगाए जाने पर शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है। बीएसए कार्यालय में खुशी जाहिर करने के दौरान र¨वद्र राणा, दर्शन बंसल, मनोज डागर, आदेश मित्तल, मनोज त्यागी, देवेंद्र, अमित यादव, अवधेश गौड़, सदानंद आदि उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments