UP BOARD के परीक्षा केंद्र आज से वेबसाइट पर, फाइनल लिस्ट होगी जारी

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची शुक्रवार से वेबसाइट पर अपलोड होने जा रही है। बोर्ड प्रशासन का मानना है कि पहले ही जिलों की ढिलाई से देर हो चुकी है अब और विलंब करना ठीक नहीं है।
प्रदेश के गाजीपुर व संभल जिले में केंद्रों की अंतिम सूची अब तक बोर्ड मुख्यालय को जिले से भेजी नहीं गई है। शुक्रवार तक दोनों जिलों से रिपोर्ट आने का इंतजार है। यूपी बोर्ड की 2018 परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची लगभग तैयार है, लेकिन कुछ जिलों की वजह से वह कई दिनों से अटकी है। हालांकि सभी जिले के केंद्र अब भी तय नहीं हो सकें हैं, लेकिन जिन जिलों का कार्य पूरा हो चुका है, उनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी है, ताकि संबंधित जिलों को अधिकृत जानकारी हो सके। बोर्ड अफसरों का कहना है कि यह कार्य गुरुवार रात से शुरू होने की उम्मीद है और शुक्रवार शाम तक अधिकांश जिलों की अंतिम सूची का प्रकाशन हो सकता है। 1ज्ञात हो कि अनंतिम सूची जारी करने के बाद जिलों में डीआइओएस ने आपत्तियां लेकर जिलाधिकारी की समिति से उसका निस्तारण किया है और फिर संशोधित सूची बोर्ड मुख्यालय को भेजी है। बोर्ड ने जिलों की सूची पर छिटपुट संशोधन के बाद स्वीकार कर लिया है। इसकी वजह है यह है कि शासन का मानना है कि परीक्षा जिलाधिकारी की अगुवाई में प्रशासन को करानी है, इसलिए केंद्रों का निर्धारण उसी की सहमति से होना चाहिए। दो जिलों गाजीपुर व संभल का पेंच अब भी फंसा है, लेकिन वहां से अंतिम सूची नहीं आ सकी है, लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दोनों जिले संशोधित सूची भेजेंगे। ऐसा होने पर इसी सप्ताह सभी जिलों के केंद्र फाइनल हो जाएंगे। प्रयास है कि इसमें संशोधन न हो।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments