बलरामपुर : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी
सदर व खंड शिक्षा अधिकारी गैंसड़ी ने 14 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण
किया। अधिकारियों के निरीक्षण में एक विद्यालय बंद मिला।
आठ शिक्षक व तीन शिक्षामित्र नदारद थे। अधिकारियों की रिपोर्ट पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।बीएसए रमेश यादव ने बताया कि बीडीओ ने बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेतुआ का निरीक्षण किया। 146 के सापेक्ष 93 छात्र उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक जीवनलाल बिना सूचना के अनुपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय नेतुआ में 40 में से 19 छात्र उपस्थित थे। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी। प्राथमिक विद्यालय रछौड़ा में सहायक अध्यापिका निशा शुक्ला देर से स्कूल पहुंची थी। विद्यालय में मात्र चार बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर के निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। प्रधानाध्यापक नीलम पाल देर से स्कूल पहुंची। सहायक अध्यापिका पूर्णिमा व सरोज जायसवाल बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय छितौनी में 84 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 19 मौजूद मिले। प्रधानाध्यापिका अर्चना पांडेय व सहायक मधु चौधरी बिना सूचना के गायब थीं। शोभा वर्मा सीसीएल पर थीं। खंड शिक्षा अधिकारी गैंसड़ी ने प्राथमिक विद्यालय पिपरा प्रथम का निरीक्षण किया। पंजीकृत 112 के सापेक्ष 59 छात्र उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय पिपरा द्वितीय की शिक्षामित्र वंदना द्वितीय पांच दिनों से अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय गो¨वदपुर में शिक्षामित्र वंदना ¨सह व केशवराम अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय थरुआ थरुइनिया में 55 के सापेक्ष 25 बच्चे मौजूद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय थरुआ थरुइनिया के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार मौर्य पांच दिनों से गैरहाजिर थे। प्राथमिक विद्यालय गौरा बगनहा में पंजीकृत 234 के सापेक्ष 193 छात्र उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बगनहा में 34 में से सिर्फ दस बच्चे मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय बगनहा बंद मिला। यहां शिक्षक रमन कुमार व शैलेंद्र कुमार वर्मा की तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में सहायक अध्यापक प्रभंजन प्रताप पांच दिनों से अनुपस्थित थे लेकिन उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर पाया गया। बीएसए ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आठ शिक्षक व तीन शिक्षामित्र नदारद थे। अधिकारियों की रिपोर्ट पर बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।बीएसए रमेश यादव ने बताया कि बीडीओ ने बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नेतुआ का निरीक्षण किया। 146 के सापेक्ष 93 छात्र उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक जीवनलाल बिना सूचना के अनुपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय नेतुआ में 40 में से 19 छात्र उपस्थित थे। साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी। प्राथमिक विद्यालय रछौड़ा में सहायक अध्यापिका निशा शुक्ला देर से स्कूल पहुंची थी। विद्यालय में मात्र चार बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर के निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। प्रधानाध्यापक नीलम पाल देर से स्कूल पहुंची। सहायक अध्यापिका पूर्णिमा व सरोज जायसवाल बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। प्राथमिक विद्यालय छितौनी में 84 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 19 मौजूद मिले। प्रधानाध्यापिका अर्चना पांडेय व सहायक मधु चौधरी बिना सूचना के गायब थीं। शोभा वर्मा सीसीएल पर थीं। खंड शिक्षा अधिकारी गैंसड़ी ने प्राथमिक विद्यालय पिपरा प्रथम का निरीक्षण किया। पंजीकृत 112 के सापेक्ष 59 छात्र उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय पिपरा द्वितीय की शिक्षामित्र वंदना द्वितीय पांच दिनों से अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय गो¨वदपुर में शिक्षामित्र वंदना ¨सह व केशवराम अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय थरुआ थरुइनिया में 55 के सापेक्ष 25 बच्चे मौजूद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय थरुआ थरुइनिया के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार मौर्य पांच दिनों से गैरहाजिर थे। प्राथमिक विद्यालय गौरा बगनहा में पंजीकृत 234 के सापेक्ष 193 छात्र उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बगनहा में 34 में से सिर्फ दस बच्चे मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय बगनहा बंद मिला। यहां शिक्षक रमन कुमार व शैलेंद्र कुमार वर्मा की तैनाती है। प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में सहायक अध्यापक प्रभंजन प्रताप पांच दिनों से अनुपस्थित थे लेकिन उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर पाया गया। बीएसए ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines