यूपी विधान परिषद में
शुक्रवार को शिक्षामित्रों के मुद्दे पर सपा ने प्रदेश सरकार को घेरा और
आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की तरफ से मामले में लचर पैरवी की गई जिससे कि
शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के पद से अपनी नियुक्ति गंवानी पड़ी।
जिस पर नेता सदन व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जवाब
दिया कि लचर पैरवी नहीं बल्कि, सपा सरकार के ठीक से नियुक्ति न करने से यह
स्थिति पैदा हुई।
सपा के आनंद सिंह भदौरिया ने पूछा कि धरना-प्रदर्शन दे रहे कितने शिक्षामित्रों की अभी तक जान गई है। शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल के यह जवाब देने पर कि सूचना एकत्र की जा रही है, विपक्ष के सदस्य भड़क गए।
निर्दल समूह के चेतनारायण ने कहा कि विभाग ने मंत्री को गलत सूचना भेजी है। विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री से जवाब न मिलने से प्रश्न स्थगित करने की मांग की, जिसे सभापति ने स्वीकार कर लिया।
सपा के आनंद सिंह भदौरिया ने पूछा कि धरना-प्रदर्शन दे रहे कितने शिक्षामित्रों की अभी तक जान गई है। शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल के यह जवाब देने पर कि सूचना एकत्र की जा रही है, विपक्ष के सदस्य भड़क गए।
निर्दल समूह के चेतनारायण ने कहा कि विभाग ने मंत्री को गलत सूचना भेजी है। विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री से जवाब न मिलने से प्रश्न स्थगित करने की मांग की, जिसे सभापति ने स्वीकार कर लिया।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines