Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT: चयन बोर्ड कार्यालय पर फिर आंदोलन की तैयारी, भर्तियां ठप होने और साल बीतने पर छात्रों में आक्रोश बढ़ा

इलाहाबाद : सितंबर महीने में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भंग होने के बाद से अब तक इसके गठन पर सरकार की मुहर नहीं लग सकी है।
भर्तियां ठप होने और साल बीतने पर छात्रों में धीरे-धीरे आक्रोश एक बार फिर पनपने लगा है। चयन बोर्ड कार्यालय पर 26 दिसंबर से अनशन की चेतावनी देते हुए छात्रों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई है।
गौरतलब है कि चयन बोर्ड का गठन न हो पाने से 2011 का टीजीटी पीजीटी परीक्षा का रिजल्ट रुका हुआ है और 2016 की टीजीटी पीजीटी परीक्षा नहीं हो सकी है। इसके अलावा 2013 में हुई पीजीटी इतिहास विषय की परीक्षा का परिणाम नहीं आ सका है। साल 2017 लगभग बीत रहा है, ऐसे में सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कदम न उठने से अभ्यर्थियों में आक्रोश पनपने लगा है। प्रतियोगी छात्र मोर्चा ने पूर्व में इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी, एक बार फिर इसी संगठन ने 26 दिसंबर से चयन बोर्ड कार्यालय पर अनशन शुरू करने की रणनीति तैयार की है। अध्यक्ष शेर सिंह और संयोजक विक्की खान का कहना है कि सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। मांग की है कि शीघ्र ही चयन बोर्ड के गठन का शासनादेश जारी हो।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts