सोनभद्र। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) के
परियोजना निदेशक एनएन मिश्रा ने नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढोसरा में
प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित आवासों की जांच की। यहां कई खामियां
खुलकर सामने आईं। पीडी की रिपोर्ट पर डीडीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने यहां
के सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पीडी एनएन मिश्रा ने पिछले दिनों ढोसरा ग्राम पंचायत में
आवासों के निर्माण की जांच बीडीओ नगवां करूणापति मिश्र, ग्राम प्रधान
रामबली, सेक्रेटरी कमलनाथ मौर्य और रोजगार सेवक की मौजूदगी में की थी।
उन्होंने जिला विकास अधिकारी को दी गई अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि
वर्ष 2016-17 में नौ और 2017-18 में गांव में 28 प्रधानमंत्री आवास आवंटित
हुए लेकिन आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। वर्ष 2016-17 में गांव
में छोटक, मटेरनी देवी, रामजग, विजय कुमार के आवासों की अभी तक नींव नहीं
खोदी गई। जबकि उन्हें प्रथम किश्त अवमुक्त हो चुकी है। सचिव की लापरवाही से
चार आवासों का कार्य शुरू नहीं हुआ। 2017-18 में आवंटित अवधेश, देव कुमार,
कुबेर, मंगरू, राजेंद्र, श्रीनाथ, सुंदर व सुरेंद्र को भी प्रथम किश्त
मिलने के बाद भी आवासों की नींव तक नहीं खुुदी है। पीडी ने रिपोर्ट में कहा
है कि प्राथमिक विद्यालय लोढ़ा (दुआरी) में तैनात शिक्षामित्र अवधेश कुमार
ने देव कुमार से 36 हजार, मंगरू और श्रीनाथ से 40-40 हजार रुपये धोखाधड़ी व
जालसाजी कर बैंक स्तर से डेढ़ माह पूर्व ही धनराशि आहरण के दौरान ले लिया।
इससे लाभार्थी अपने आवास का निमाझा शुरू नहीं करा पाए हैं। उन्होंने ग्राम
विकास अधिकारी कमलनाथ मौर्य को निलंबित कर उनके विरूद्घ विभागीय कार्रवाई
की बात अपने पत्र में कही है। इस पत्र पर डीडीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने
सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही एक सप्ताह में जवाब
मांगा है। उधर बीएसए गोरखनाथ पटेल ने शिक्षामित्र अवधेश का मानदेय भुगतान
तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। साथ ही सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एसएसए,
बीईओ चतरा एसपी सहाय और जिला समन्वयक डीपी सिंह की तीन सदस्यी टीम गठित कर
शिक्षामित्र के क्रिया कलापों की जांच आख्या एक सप्ताह में तलब किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines