टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अपनी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्र संघ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में मिले।
प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि शिक्षक भर्ती की संशोधित नियमावली व शासनादेश शीघ्र जारी कराएं। साथ ही एक जनवरी 2016 से 25 जुलाई 2017 तक का शेष एरियर दिलाया जाए। टैट पास महिला शिक्षा मित्र ऊषा चौधरी ने कहा कि जो शिक्षा मित्र टैट पास हैं, उन्हें अति शीघ्र भर्ती निकाल कर शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री ने ठोस समाधान का भरोसा दिया है। इस मौके पर गोपीचंद सैनी, लोकपाल चौधरी, रामकिशोर सिंह, योगेन्द्र सिंह, रोशन लाल, खेमचंद, सतवीर, धीरंजन, चाहर सिंह आदि थे। धरना देते हुए भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ता।sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines