सम्मान के लिए शिक्षामित्र लड़ेंगे लड़ाई

ज्ञानपुर। नियोजित शिक्षक संघ की रविवार को हरिहरनाथ मंदिर पर बैठक हुई। इसमें 15 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर विचार विमर्श किया गया। संगठन के श्यामजी दूबे ने कहा कि सूबे के सवा लाख शिक्षामित्रों के हक के लिए चुप नहीं बैठा जाएगा।
उन्होंने कहा कि एनसीटीई ने पांच मार्च 2014 को अप्रशिक्षित और प्रशिक्षित शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने का आदेश दिया लेकिन सरकार उसे नहीं मान रही है। कहा कि 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका के माध्यम से शिक्षामित्रों को उनका पक्ष रखने का अधिकार कहने की बात कही। कोर्ट के आदेश के क्रम में शिक्षामित्र न्यायालय में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में संजीव श्रीवास्तव, गगन सिंह, सतीश पाल, उमाशंकर पटेल, नागेंद्र तिवारी, विनोद यादव, राज नारायण राव, बृजेश मौर्य, आरती मालवीय, शाहनवाज खान, अखलाक अहमद, अमृतांशु यादव, दीपेंद्र श्रीवास्तव, पूनम उपाध्याय आदि मौजूद रहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines