आयोगों की बहाली और भर्ती शुरू करने के लिए उपवास पर बैठे प्रतियोगियों की गिरफ्तारी, रिहा हुए

इलाहाबाद : आयोगों की बहाली और भर्ती शुरू करने की प्रतियोगियों की मांग तो पूरी नहीं हो सकी, अलबत्ता पुलिस ने उन्हें अनशन स्थल से गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। इस दौरान प्रतियोगियों और पुलिस कर्मियों में काफी नोकझोंक भी हुई, जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए गरमा गया।
1शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ शहर में थे। वे परेड ग्राउंड में होने वाले संत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। उधर युवा मंच ने गुरुवार को ही एलान किया था कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान वे बालसन चौराहा पर बैठकर उपवास करेंगे। इस उपवास पर बैठे प्रतियोगी छात्रों ने कुछ देर बाद नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रतियोगियों ने इसके साथ यह भी प्रयास किया कि वे मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे। इस पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अनशन स्थल से उठने से रोक दिया। इस पर प्रतियोगी छात्र भड़क गए और नारेबाजी तेज हो गई। माहौल गरमाने पर अधिकारियों ने अनशनकारियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। इससे वहां हड़कंप मच गया। फिलहाल 22 छात्रों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया, शाम को उन्हें बिना शर्त रिहा किया गया।1युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राजेश सचान ने पुलिस की इस कार्रवाई को दमनकारी बताया है। सामूहिक रूप से सहमति बनाई गई कि शनिवार शाम पांच बजे चयन बोर्ड कार्यालय से विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उधर, रोजगार संघर्ष मोर्चा ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को दमनकारी बताते हुए कड़ी निंदा की। मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश विद्यार्थी, राघवेंद्र यादव, अरविंद सरोज आदि ने कहा कि अनशन स्थल पर सभी अनशनकारी काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक बैठे थे तभी पुलिस ने जोर जबरदस्ती की। कहा कि अनशन जारी रहेगा। चयन बोर्ड का गठन न होने पर विरोध : राब्यू, इलाहाबाद : प्रतियोगी मोर्चा ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड कार्यालय पर बैठक की, जिसमें चयन बोर्ड बहाली के लिए हो रही लेटलतीफी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक संजय अग्रवाल की वादाखिलाफी पर विरोध जताया गया। प्रतियोगी मोर्चा संयोजक विक्की खान और कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों से विश्वासघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि बोर्ड का शीघ्र गठन नहीं किया जाता तो 26 जनवरी से आमरण अनशन किया जाएगा।


sponsored links: