पुलिस में 1426 पदों पर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा निरस्त

लखनऊ : उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर व लिपिक संवर्ग के 1426 पदों के लिए जुलाई 2017 में हुई ऑनलाइन परीक्षा निरस्त कर दी है।


उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरसी शर्मा ने बताया कि रिजल्ट में कई अभ्यर्थियों के नंबर दो-दो बार दर्शा रहे हैं। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं। परीक्षा संचालित कराने वाली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि तकनीकी कारणों से गड़बड़ हुई। कंपनी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई होगी। जल्द ऑनलाइन परीक्षा की अगली तारीख तय की जाएगी। परीक्षा में करीब 50 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बताया गया कि पांच सवालों को लेकर भी कुछ अभ्यर्थियों को तकनीकी दिक्कत हुई थी। लिपिक, लेखा और गोपनीय सहायक संवर्ग के 760 पदों पर सीधी भर्ती होनी थी। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 666 पदों के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। परीक्षा के बाद बोर्ड ने वेबसाइट पर रिस्पांस शीट अपलोड कर आपत्तियां मांगीं थीं, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने उनके दो-दो स्कोर दिखाए जाने सहित अन्य शिकायतें की थीं। परीक्षण के दौरान अभ्यर्थियों की आपत्तियां यही पाई गईं। भ्रम की स्थिति देखकर बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया। इससे पूर्व दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान धांधली पकड़ी गई थी। एसटीएफ ने मामले की राजफाश किया था, जिसके बाद दारोगा भर्ती परीक्षा भी रद करनी पड़ी थी।

sponsored links: