नई दिल्ली 1स्कूली शिक्षा में जिस तरीके से डिजिटल तकनीक का बोल-बोला
बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए शिक्षकों को भी डिजिटल ज्ञान देने की जरूरत
महसूस होने लगी है।
सरकार ने स्कूली शिक्षा को ब्लैक बोर्ड से
निजात दिलाने का उठाया है। इसके तहत स्कूलों में पढ़ाने
वाले सभी शिक्षकों को जहां रिफ्रेशर कोर्स कराने की तैयारी शुरू कर दी है,
वहीं बीएड सहित शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े दूसरे कोर्सो के पाठ्यक्रम
को भी अपडेट किया जा रहा है। इन सभी कोर्सो में अब डिजिटल प्रशिक्षण को
अनिवार्य रूप से शामिल किया जा रहा है। 1मंत्रलय से जुड़े सूत्रों की मानें
तो सरकार इसे लेकर जल्द ही एक बड़ा प्रोग्राम भी शुरू करने की तैयारी में
है। 1स्कूली शिक्षा को सरकार ब्लैक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की तरफ ले जाने
की तैयारी में जुटी है। स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे है। ऐसे में जरूरी
है कि शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए। सरकार की चिंता है कि यदि
उसने शिक्षकों को डिजिटल तकनीक के जरिए पढ़ाने का प्रशिक्षण नहीं दिया, तो
उनकी पूरी मुहिम चौपट हो जाएगी।
फिलहाल शिक्षकों के प्रशिक्षण का नया पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एनटीसीई
(नेशनल काउंसिल फार टीचिंग एजुकेशन) को सौंपा गया है। जो इसे लेकर तेजी से
काम रही है।
सरकार की स्कूली शिक्षा को ब्लैक बोर्ड से निजात दिलाने की कोशिश
बीएड करने या शिक्षक बनने के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में होगा शामिल
sponsored links:
0 Comments