राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की
मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन जारी है। शिक्षा निदेशालय में कई
दिनों से बैठे अनशनकारियों की सेहत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। इससे
उनके अन्य साथियों में आक्रोश है।
प्रशासन और
स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी पर भी नाराजगी है। उन्हें शनिवार को फिर बेली
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 1प्रशिक्षु शिक्षक भोजराज सिंह व रामसजीवन
विश्वकर्मा समेत कई अन्य बेमियादी अनशन कर रहे हैं। इन सभी का नेतृत्व कर
रहे संदीप पांडेय ने बताया कि भोजराज और रामसजीवन की तबियत ज्यादा खराब हो
चुकी है। लगातार चेतावनी का तो सरकार पर असर पड़ नहीं रहा है, दो साथियों
की जान की भी किसी को परवाह नहीं रह गई है। अनशन पर बैठे अन्य प्रशिक्षु
शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। जब तक मौलिक नियुक्ति
का आदेश नहीं होता तब तक वे वहीं बैठे रहेंगे।
sponsored links:
