सरकार ने परिषदीय स्कूलों की 16 छुट्टियों पर चलाई कैंची ,देखें निरस्त किए गए अवकाश की लिस्ट

संवाददाता बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में वर्ष 2018 के अवकाश का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया गया। इन स्कूलों में होने वाली 16 छुट्टियों पर शासन ने कैंची चलाई है। पिछले साल इन स्कूलों में कुल 51 छुट्टियां हुई थीं।पुराने कैलेंडर के मुताबिक 2018 में 50 अवकाश थे लेकिन सचिव संजय
सिन्हा की ओर से जारी कैलेंडर में सिर्फ 34 अवकाश का जिक्र है। 2018 के कैलेंडर में महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद राज गुहा जयंती, चेटी चंद, मो. हजरत अली जयंती, चन्द्रशेखर आजाद जयंती की छुट्टी नहीं है। परशुराम जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, शबे बरात, शहादत हजरत अली डे, अनंत चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, महाराज अग्रसेन जयंती, सरदार बल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेन्द्र देव जयंती, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस और चौधरी चरण सिंह जयंती पर भी इस बार अवकाश नहीं होगा। जन्माष्टमी और धनतेरस तक की छुट्टी काट दी गई है। इस महीने 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। स्थानीय स्तर पर दो अवकाश डीएम घोषित कर सकते हैं। 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। मंडलीय, जनपदीय रैलियों के बाद स्कूलों में अवकाश को गलत मानते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 से एक बजे तक और एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से 3 बजे तक स्कूल संचालित होंगे।
लगभग डेढ़ माह देरी से घोषित सत्र 2018 की अवकाश तालिका में इतनी छंटाई की गई है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी भी काट दी गई है। यह लापरवाही है। हम इसकी निंदा करते हैं। -कामतानाथ, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
1- महर्षि कश्यप व निषादराज गुह्य जयंती
2- चेटीचन्द जयंती
3-मो. हजरत अली जयंती
4- चन्द्रशेखर जयंती
5- परशुराम जयंती
6- महाराणा प्रताप जयंती
7-शब्बे बारात
8- हजरत अली डे
9- रमजान का अंतिम शुक्रवार
10- जन्माष्टमी
11- अनंत चतुर्दशी
12- विश्वकर्मा पूजा
13- अग्रसेन जयंती
14-सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती
15- ऊदा देवी शहीद दिवस
16- गुरुतेग बहादुर जयंती

sponsored links: