Breaking Posts

Top Post Ad

मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्रों ने किया हंगामा

बहजोई : पिछले 11 माह से मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हंगामा किया। सोमवार को बीएसए कार्यालय पर तृतीय बैच के 16 शिक्षामित्रों ने मानदेय को लेकर हंगामा शुरू
कर दिया। उनका कहना था कि वे लगातार स्कूल में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। पूछने पर बताया जाता है कि उनके अभिलेखों में कमी है, जिसकी जांच की जा रही है। 11 माह से उनका शोषण किया जा रहा है। उनके कागजातों में अगर कोई कमी है तो उसको बताया जाए, लेकिन न तो बताया जा रहा है और न ही मानदेय दिया जा रहा है। बीएसए डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भूदेव ¨सह, धर्मवीर, रोहताश, सुरेश, मुनेश कुमार, आराम ¨सह, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार आदि शिक्षामित्र उपस्थित थे।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook