इलाहाबाद : प्रदेश के पुलिस महकमे में निरीक्षकों के दो हजार 306 रिक्त
पद दारोगाओं की पदोन्नति से शीघ्र ही भरे जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने इसके
लिए अर्ह पाए गए उप निरीक्षकों की उम्मीदवारी पुलिस महानिदेशक
कार्यालय भेज दी है। मंगलवार से डीपीसी यानी विभागीय
प्रोन्नति कमेटी, प्रक्रिया चालू करेगी।
1प्रदेश में बड़ी संख्या में
निरीक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें 2016 के ही दो हजार 306 पद रिक्त हैं।
इन पदों पर दारोगाओं की प्रोन्नति के लिए प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी।
शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर के तीन हजार 106 उप
निरीक्षकों की उम्मीदवारी तय कर उनके नाम डीपीसी के लिए पुलिस महानिदेशक
कार्यालय भेज दिया है। डीपीसी के लिए लखनऊ में कमेटी भी बन गई है। जो उप
निरीक्षकों के शैक्षिक और भर्ती के दौरान लगे अन्य प्रमाण पत्रों का
सत्यापन कर प्रोन्नति पर विचार करेगी। हालांकि डीपीसी सोमवार से ही शुरू हो
गई है लेकिन, इस दिन पीएससी और पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षकों के
रिक्त पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया हुई।पुलिस में निरीक्षक के 2306 पद
पर प्रोन्नति आज से
sponsored links:
0 Comments