बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा है कि
सरकार प्राइमरी स्कूलों के रिक्त 1.37 लाख पदों को चरणबद्ध तरीके से भरेगी।
पहले चरण में 68,500 शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
यह भर्ती जून तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में इतने ही पद भरे
जाएंगे। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को दो चरणों में भरने की कार्यवाही
सुप्रीमकोर्ट के निर्देश के अनुसार शिक्षामित्रों को भर्ती का दो अवसर देने
के लिए की गई है।
अनुपमा, विधानसभा में सपा के संजय गर्ग के सवाल का जवाब दे रही थीं। गर्ग
ने अनुपूरक सवाल किया क्या सरकर शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान कार्य
होने की वजह से समान सुविधाएं देंगी और टीईटी की अनिवार्य समाप्त करने के
लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी?
मंत्री ने बताया कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता
में है। शिक्षामित्रों को शिक्षक से शिक्षामित्र पद पर सुप्रीमकोर्ट के
आदेश से वापस किया गया है। इसके अलावा योग्य शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर
आने के लिए दो अवसर देने की व्यवस्था की गई है। उन्हें उम्र सीमा में भी
छूट दी गई है। यदि वे पास होंगे तो फिर शिक्षक बन जाएंगे।
अनुपमा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के हितों केलिए पूरी तरह
संवेदनशील है। इसीलिए उनका मानदेय 3,500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये
किया गया है।
sponsored links:
0 Comments