20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार: समिट की कामयाबी के बाद योगी का दावा

शाहजहांपुर : यूपी इन्वेस्टर्स समिट की कामयाबी से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर से नौजवानों को एक बार फिर बड़ा संदेश दिया। साथ ही उनके चमकदार भविष्य का भरोसा भी दिलाया।
यह कहकर कि नौकरी के लिए उन्हें पलायन नहीं करना होगा। उप्र में ही रोजगार के व्यापक अवसर हम दे रहे हैं। दावा किया कि महज तीन साल के भीतर 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। 1मुख्यमंत्री रविवार को मुमुक्षु युवा महोत्सव, हनुमत धाम व खुटार के टाहखुर्द में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इस दौरान उनका फोकस पूरी तरह नौजवानों और यूपी समिट की कामयाबी को लोगों के बीच पहुंचाने पर रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 11 माह में उप्र को बीमारू से सवरेत्तम प्रदेश बनाने की शुरुआत कर दी है। यहां के युवाओं को हुनरमंद बनाकर ही तरक्की के रास्ते खोजे जा रहे हैं। योगी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश और उप्र सबसे युवा प्रदेश है। युवा परंपरा व विरासत को समझते हुए अपनी ऊर्जा राष्ट्र व समाज को समर्पित करें। कहा कि उन्होंने किसी गांव के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चार लाख 28 हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा-जाति धर्म से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत छह लाख नौजवानों का नामांकन कराया। ढाई लाख को सीधे लाभ दिया।

sponsored links: