Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीबीआइ जांच के बहाने कार्य प्रभावित न करे आयोग, उप्र लोक सेवा आयोग में परीक्षा समिति पर असहयोग का आरोप

इलाहाबाद : सीबीआइ जांच रोक पाने में विफल हुए उप्र लोकसेवा आयोग के पास अब कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के बहाने हैं। कई परीक्षाएं टाल दी गई हैं और बैकलॉग के परिणाम भी जारी करने में आयोग की लेटलतीफी
बढ़ गई है। दिक्कतों के मद्देनजर सोमवार को प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव जगदीश से मुलाकात की। जिसमें विभिन्न मुद्दों को रखते हुए पदाधिकारियों ने आयोग में आपत्ति जताई। वहीं सचिव से कहा कि सीबीआइ जांच में जो अधिकारी या कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें चिह्न्ति कर शासन को अवगत कराएं।1समिति के पदाधिकारियों ने सचिव को जो ज्ञापन दिया है उसमें कहा है कि परीक्षाओं के टाले जाने से गलत संदेश जा रहा है। इसके लिए अध्यक्ष और सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीबीआइ जांच में सहयोग के साथ यह समिति अगर परीक्षाएं संपन्न नहीं करा सकती तो उसका पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। अध्यक्ष और सदस्यों से इस्तीफा लिया जाए। इन्कार किए पर सचिव उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की अनुशंसा करें। दोषी पाए जाने पर आयोग से यदि किसी की जेल जाने की स्थिति बनती है तो उस दरम्यान भी ऐसी व्यवस्था करें कि परीक्षा या परिणाम संबंधी किसी कार्य में व्यवधान उत्पन्न न होने पाए।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts