मऊ
संजय मिश्र समाज कल्याण विभाग द्वारा हरिजन प्राइमरी पाठशाला में शिक्षकों
की तैनात में व्यापक स्तर पर भर्ती करने की परत दर परत सामने आने लगी है।
समाज कल्याण विभाग ने टीईटी से बचने के लिए बैक डेट में ही शिक्षकों की
नियुक्ति कर डाली । बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं से मिलीभगत करके फर्जी
अनुमोदन के बदौलत नौकरी पाने वाले 37 शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर डीएम की
सख्ती से और मामले खुलकर सामने आने की सम्भावना है। पूरे मामले की जांच के
लिए टीम गठित करने की कवायद हो रही है। इस फर्जीवाड़े में समाज कल्याण
विभाग के अधिकारी यहां के लिपिक और बीएसए आफिस के अधिकारी और लिपिकों और
गाज गिरने की सम्भावना तेज हो गयी है। समाज कल्याण विभाग ने हरिजन प्राइमरी
पाठशाला में शिक्षकों की फर्जी तैनाती से जिलाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के
अधिकारी अवाक हैं। बीएसए आफिस में छापेमारी के दौरान डीएम प्रकाश बिन्दु
ने फाइलों को सील कराया है।
0 Comments