Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017: 26 फरवरी को हुई बहस का विस्तृत सार, 27 को भी सुनवाई रहेगी जारी

*टेट-२०१७:26 फरवरी*
आज करीब 1 घण्टे जबरदस्त
बहस चली।

सरकार की तरफ से एडवोकेट
जनरल और अन्य ने पक्ष रखा।
कोर्ट में नियामक सचिव श्रीमती
सुत्ता सिंह भी मौजूद रहीं।
शुरुवात में एडवोकेट जनरल ने
कोर्ट को कुछ भ्रामक एवम मनगढंत
तथ्यों से गुमराह किया लेकिन वो
ज्यादा देर टिक न सका।
कुछ प्रश्नों और NCTE की अधिसूचना पर भी बहस हुई।
जज साहब ने सबको गौर से
सुना,कोई खास टिप्पणी नही
की। एडवोकेट जनरल ने यहां
तक कह दिया कि इन याचियों
ने कोई ऑनलाइन ईमेल के
द्वारा आपत्ति ही नही की। जिसमें
अमित भदौरिया जी कटाक्ष करते
हुए उनको इसके सुबूत भी
दिखा दिए। जज साहब ने
कोर्ट के आर्डर का अनुपालन
न करने पर सचिव और एडवोकेट
जनरल की क्रिया पर आपत्ति जताई। और कह दिया कि अब कोर्ट ही
दिशा निर्देश देकर अनुपालन की
सुनिश्चितता करवा लेगी।
अंत मे एडवोकेट जनरल
ने खुद ही कह दिया कि कल केस
का निस्तारण कर दिया जाए।
हमारी तरफ से  जज
साहब को कुछ और साक्ष्य
और मा0
सुप्रीम कोर्ट के विगत ऑर्डर्स,
पटना हाई कोर्ट के ऑर्डर्स
दे दिए गए हैं। जिसको जज
साहब ने रिकॉर्ड पर ले लिया।
हमारी तरफ से आज दाखिल
हुए अतिरिक्त साक्ष्यों के अध्धय्यन
और विश्लेषण के दृष्टिगत जज
साहब ने *27 फरवरी 2018*
को सुनवाई नियत कर दी।
शेष आर्डर आने पर....!!!

✍🏼 *वैरागी*💯
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts