*दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न*
👉 *सरकार के सौतेले व्यवहार से आहत होकर शिक्षामित्र नही मनायेंगे होली।*
👉 *दक्ष यादव बनाम सरकार व सुरेन्द्र सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार दोनो
मुकदमे मे हुए फाइनल आर्डर को यदि सरकार दो महीने में नही मानता तो उस पर
कोर्ट आफ कॉन्टेस्ट या डबल बेस्ट आदि जाने के मुद्दे पर बनी रणनीति ।*
👉 *बेसिक शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत कार्यरत प्रदेश के 15,806
शिक्षामित्रो के 7 महीनें के बकाये मानदेय भुगतान के लिए शासन को पत्र
भेजकर गहरी नाराजगी जताई व जल्द भुगतान करने की मांग की।*
👉 *दिनांक 5 मार्च से "सरकार हमारी सुनो "अभियान चलाकर सभी जिलाध्यक्ष
अपने अपने जिले में माननीय बिधायको व सांसद को पत्र देकर अध्यादेश लाने
वाले समान कार्य समान वेतन देने सम्बन्धित पत्रक सौँपकर उन्हे घोषणा पत्र
के बारे को याद दिलायें।*
👉 *प्रदेश के शहीद 400 शिक्षामित्र साथियों को दो मिनट मौन रहकर
श्रद्धांजलि दी गयी।और संघ व्दारा मानवाधिकार कार्यालय को दिये पत्र पर
पैरवी करने के लिए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की 5 सदस्यीय कमेटी गठित की
गयी।साथ ही शासन से मृतक साथियो के परिवार को आर्थिक सहयोग व परिजन को
नौकरी देने की मांग की गयी।*
👉 *प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र साथियो से अपील करता है कि मानसिक अवसाद
से निकलकर कोई गलत कदम ना उठाये समय बदलता है निश्चित ही हम सबका समय
बदलेगा और हम सफल होगे।साथ ही 5 मार्च से संघ के आह्वान पर "सरकार हमारी
सुनो"अभियान में संघ के जिलाध्यक्षों का सहयोग करके अभियान में सफल
बनायें।*
👉 *बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अनिल कुमार यादव व संचालन जिलाध्यक्ष
अलीगढ़ विनय यादव नें किया।बैठक में प्रान्तीय,मंडल व जिला स्तरीय
पदाधिकारी गण मौजूद रहे।*
👉 *दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्रिंट मिडिया का धन्यवाद व
आभार व्यक्त करता है कि उन्होने आज खबर को प्रमुखता से छापा है।*
*आपका*
*दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*
sponsored links:
0 Comments