#इस_लेख_को_अवश्य_पढ़ें
बहुप्रतीक्षित शिक्षक लिखित भर्ती परीक्षा का जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें साफ साफ लिखा है कि अगर आप उत्तर पुस्तिका में सफेदी का प्रयोग ओवर राइटिंग या फिर कटिंग करते हैं तो आपकी कॉपी चेक नही
होगी। दोस्तो ये भी
सुनने में आ रहा है कि कॉपी पर आपको अपना नाम केटेगरी भी लिखना होगा । यहाँ
तक तो ठीक है अब आगे की बात जो बताने जा रहा हु वो अति महत्वपूर्ण है और
आपसे उम्मीद है कि आप इसे अधिक से अधिक शेयर भी कीजियेबहुप्रतीक्षित शिक्षक लिखित भर्ती परीक्षा का जो एडमिट कार्ड जारी हुआ है उसमें साफ साफ लिखा है कि अगर आप उत्तर पुस्तिका में सफेदी का प्रयोग ओवर राइटिंग या फिर कटिंग करते हैं तो आपकी कॉपी चेक नही
जब हमारी कॉपी कोई भी परीक्षक चाहे वो किसी भी जाति या कैटेगरी हो वो अगर हमारी कॉपी पर हमारे द्वारा लिखे गए प्रश्न पर कटिंग या ओवर राइटिंग कर दे तब भी हमारी कॉपी रिजेक्ट हो जाएगी और इसके भुक्तभोगी हम सब ही होंगे। ये एक गंभीर मुद्दा है और ऐसा हो भी सकता है क्योंकि कुछ परीक्षक ऐसे जरूर होंगे जो जाति और केटेगरी दोनों के आधार पर ऐसी अनहोनी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं और अगर ऐसा किसी के साथ होता है तो वो कोर्ट में भी नही जा सकता ।
sponsored links: