Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बलरामपुर में 153 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, 36 से मांगा स्पष्टीकरण

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने के मद्देनजर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में तैनात 153 अध्यापकों को फर्जी तरीके से नौकरी करने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने बर्खास्त कर 36 अन्य शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए रमेश यादव ने आज यहां बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित प्राइमरी विद्यालयों में तैनात 153 शिक्षक कूटरचित कागजातों के आधार पर भर्ती हो गये। जांच के बाद दोषी पाये गये इन 153 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। इन शिक्षकों की भर्ती वर्ष 2016-2017 में हुई थी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत पर 36 अन्य शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इन शिक्षकों से आगामी 15 मार्च तक जवाब मांगा गया है।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts