Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वित्तविहीन शिक्षक जल्द ही करेंगे, सरकार का घेराव

बछरावां/रायबरेली (ब्यूरो) –  वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय का भुगतान न होने के कारण माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अहिबरन सिंह संपूर्ण रायबरेली जिले के ब्लकों के वित्तविहीन
विद्यालयों का साइकिल से भ्रमणकर शिक्षकों को मूल्यांकन बहिष्कार के लिए जागरूक करने के बाद आज अपने विद्यालय श्रीमती रामदुलारी तालुकेदरिया इंटर कलेज सेहगों पहुंचे। जहां शिक्षकों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अहिबरन सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या आशा देवी एवं शाखा मंत्री अखिलेश कुमार ने कहा कि शिक्षक संगठन शिक्षकों के हित में कार्य करें तो सरकार को मानदेय ही नहीं समान कार्य के लिए समान वेतन भी देना पड़ेगा। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अहिबरन सिंह ने वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय भुगतान ना होने के कारण साइकिल से पूरे रायबरेली के सभी वित्तविहीन विद्यालयों का भ्रमणकर जागरुक किया।
विद्यालय श्रीमती रामदुलारी तालुकेदरिया इंटर कलेज सेहगों आने पर स्वागत करने वालों में विजय सिंह, आसाराम, शिव शंकर, सुधीर कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, सुमेर सिंह, महीपति, मनीष, जय राम वर्मा, धीरेंद्र, मंसाराम, सुनील, महेंद्र, श्रुति, सुमन, बाला चौधरी, विजय कुमार, रामशंकर, अरविंद कुमार, हृदय प्रकाश, अनिल कुमार, प्रदीप, दिनेश कुमार, संतोष कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारियों ने किया प्रदेश उपाध्यक्ष अहिबरन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जिले में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में शिक्षकों में इस वर्तमान सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदेश एवं जिला स्तर पर ज्ञापन दिए गए, लेकिन इस सरकार की हठधर्मिता के कारण ज्ञापन में दी गई। मांगों को स्वीकार नहीं किया गया। इसलिए यह निर्णय लिया गया, कि जब तक हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। तब तक आगामी मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखा जाएगा ना काफी जांचेंगे ना जांचने दिया जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अगर सरकार जेल में डालती है तो डाल दे प्रदेश की सभी जिलों को गिरफ्तारी देकर भरी जाएंगी।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts