Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के ढाई हजार से पद खाली

चंदौली। बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिले को नए सत्र में भी निजात मिलने वाली नहीं है। कारण कि शिक्षकों की नियुक्ति की कोई तैयारी नहीं है।
ऐसे में एक अप्रैल से सत्र शुरू होते ही बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी। जिले में संचालित 1463 परिषदीय विद्यालयों में 2583 अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। 31 मार्च को 60 अध्यापकों के सेवानिवृत्त होने के बाद और दिक्कत बढ़ेगी।
जिले में 993 प्राथमिक और 470 जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। इनमें लगभग दो लाख छह हजार है। इन स्कूूलों में शिक्षकों के 6385 पद हैं। इनके सापेक्ष यहां 3802 शिक्षक कार्यरत हैं। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 982 और सहायक अध्यापक के 3579 पद सृजित हैं। इसके सापेक्ष 853 प्रधानाध्यापक और मात्र 1513 सहायक अध्यापक ही नियुक्त हैं। जूनियर हाईस्कूलों में भी कमोवेश यही स्थिति है। प्रधानाध्यापक के 467 और सहायक अध्यापक के 1357 पदों पर क्रमश: 198 और 1238 शिक्षक नियुक्त हैं।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook