डीएलएड के निजी कॉलेजों को संबद्धता अप्रैल तक, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 15 मार्च को प्रकाशित होगी विज्ञप्ति

लखनऊ1एनसीटीई से मान्यताप्राप्त निजी (बीटीसी)/ डीपीएसई (एनटीटी) कॉलेजों को सत्र 2018-19 के लिए संबद्धता आदेश 30 अप्रैल तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी कर दिये जाएंगे।
वहीं राज्य स्तरीय समिति से प्राप्त संबद्धता के मामलों में शासन 25 अप्रैल तक निर्णय कर देगा।1शासन ने शैक्षिक सत्र 2018-19 में एनसीटीई से मान्यताप्राप्त निजी क्षेत्र के (बीटीसी)/ डीपीएसई (एनटीटी) कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए समयसारिणी जारी कर दी है। 1समय सारिणी के अनुसार कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 15 मार्च को विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी। संबंधित डायट प्राचार्य के कार्यालय में संबद्धता के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख 22 मार्च होगी।1संबद्धता के लिए प्राप्त हुए आवेदनों के आधार पर जिला स्तरीय समिति को स्थलीय निरीक्षण कर सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अपनी रिपोर्ट छह अप्रैल तक देनी होगी। कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए राज्य स्तरीय समिति की बैठक 20 अप्रैल को होगी।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments