प्रदेश के 235 केंद्रों पर होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा

एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेश के 235 केंद्रों पर होगी। 12 मार्च को होने वाली यह परीक्षा प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों में करवाई जाएगी।
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और उन अभ्यर्थियों की लिस्ट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिनके, फॉर्म विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए 1,24,938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 4092 के ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। अब 1,20,846 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षा के लिए इलाहाबाद में सबसे अधिक 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 12,712 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। लखनऊ के 24 केंद्रों पर 11991, आगरा के 23 पर 10915, कानपुर नगर के 16 पर 9616, वाराणसी के 14 केंद्रों पर 9017 और गोरखपुर के 11 केंद्रों पर 6723 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अलीगढ़ में 8, आजमगढ़ 17, बरेली 10, फैजाबाद 17 और मेरठ में 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने निर्देश दिया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या प्रशिक्षण योग्यता के अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र में से किसी एक प्रमाणपत्र को अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित आधार कार्ड की मूल प्रति भी लाना होगा। इससे अभ्यर्थियों को समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments