Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकार और सरकार के अधिकारियों के द्वारा रची गई साजिशों में उ0प्र0 के लाखों शिक्षामित्र ऐसे उलझ और बिखर गए हैं जहां से अब सारे रास्ते बंद होने की कगार पर है

सरकार और सरकार के अधिकारियों के द्वारा रची गई साजिशों में उ0प्र0 के लाखों शिक्षामित्र ऐसे उलझ और बिखर गए हैं जँहा से अब सारे रास्ते बंद होने की कगार पर है-


*1-सभी शिक्षामित्रों को कई संगठनों में बाँटने को मजबूर किये ताकि ये एक दूसरे में ही उलझके फंसे रहें,जिसमे कुछ हद तक सरकार कामयाब भी हो गयी है,अन्यथा किसी की क्या मजाल जो इतनी बड़ी संख्या को छेड़ दे,चूंकि हम अब आपस में ही अपने अपने फायदे के लिए बंट गये हैं उसी का फायदा उठाकर सरकार शिक्षामित्रों को जड़ से ख़त्म करने की साजिशें रच रही है ,बिना नियम कानून के ही सत्ता के घमंड में और हम और हमारे नेता तरह तरह की कहानियों और एक दूसरे पर छीटाकसी में व्यस्त हैं।*
*2-अभी 68500 की भर्ती हुई नही की दूसरे का प्रोग्राम भी जारी करना भी उसी साजिश का नमूना है,क्योंकि अधिकारियो को ये पता है कि 12 मार्च की परीक्षा के बाद शायद शिक्षामित्र फिर आंदोलन की राह अपनाये तो उसी को रोकने के लिए फिर नयी चाल चल दी की फिर अगले 6 महीने तक इन्ही तामझाम में सारे फंसे रहेंगे तब तक 2019 के चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी और तब तक शिक्षक भर्ती के चक्कर में सारे शिक्षामित्र और अन्य बेरोजगार उलझके रहेंगे और उसी का फायदा बीजेपी उठायेगी और फिर 2019 की सत्ता भी पाने की पूरी कोशिश में लग जाएगी,उसके बाद क्या हो सकता है ये सबको पता है ।*

*खैर संभल जाओ और अब भी एक होकर सही और ईमानदारी पूर्वक लड़ाई को लड़ो जिसमे सिर्फ शिक्षामित्रों का हित हो,अपनी नेतागिरी और वाहवाही में मत फंसो क्योंकि सब एक दूसरे के बारे में जानते है कि कौन क्या कर रहा है किसके लिए?*

*अतः सभी संगठन के नेताओ से मार्मिक अपील की जो भी करो एक होकर और एक दूसरे से सलाह लेते हुए एक मांग पर अड़े रहो जिसमे कोई क़ानूनी अड़चन ना हो अन्यथा कोई बहुत बड़ी बात नही है कि उ0प्र0 के लाखों शिक्षामित्र 2019 के बाद इतिहास के पन्ने में दर्ज होकर दफन हो जायेगा।*
藍
*कुछ सरकार और कुछ हमारे कुकुरमुत्ते जैसे संगठनों की बेवकूफियों की  वजह से आज हमारे हज़ारो परिवार के घर में अँधेरा छाया हुआ है और ना जाने कितनों का आँगन अभी सूना होगा?*
藍藍藍藍藍藍
*संभल जाओ सुधर जाओ और एक दूसरे से मिलकर बातचीत करके पहले किसी ठोस नतीजे पर खुद पंहुच जाओ की आखिर ऐसा कौन सा समाधान है जिससे उ0प्र0 के लाखों शिक्षामित्र भाई बहनों का भविष्य हमेशा के लिए सुरक्षित हो सकता है ,तब कोई कदम बढ़ाओ,*

*किसी सर्विस सम्बंधित देश के बड़े वकील से सलाह लेकर उ0प्र0 के सरकारी नियमों की कमियों को पकड़ कर आगे कदम बढ़ाओ ,निश्चित ही कामयाबी मिल सकती है ,सारे अलग अलग वकील अलग अलग मुद्दों को लेकर कोर्ट कोर्ट खेलेंगे तो सरकार भी मजे लेने के ऐसे ही हमे लड़ती रहेगी।*

*3-देश के तमाम न्यूज़ चैनल वालो ने रिक्वेस्ट की है कि यदि वास्तव में उ0प्र0 में 500 से भी ज्यादा शिक्षामित्र मरे हैं तो कृपया हमे उनकी हर जानकारी उपलब्ध कराए ,नाम,पता और फोटो के साथ ताकि हम वास्तविकता का पता लगाते हुए पूरे साक्ष्य के साथ उ0प्र0 के लाखों शिक्षामित्रों के साथ जो भी ज्यादती हुई है उसे लगातार अपने अपने चैनल पर दिखाए,*
藍藍藍藍藍藍
पर पिछले कई महीनों से लगातार अपील करने के वावजूद कोई भी डाटा की जानकारी नही दे पाया जबकि ये बहुत आसान है,
*हर ब्लॉक,जिले स्तर के संगठन के कार्यकर्त्ता अपने अपने ब्लॉक की जानकारी जिले के किसी जिम्मेदार कार्यकर्त्ता को दे और फिर सारे कार्यकर्त्ता अपने अपने जिले का ब्यौरा प्रदेश के जिम्मेदार को दे ताकि वो पीडीऍफ़ फाइल बनाकर सही जगह पर पंहुचा सके।*
*आप लोग कानपूर के त्रिभुवन जी को भेजे,या मुझे पर्सनल भेजे फिर उसकी एक पीडीऍफ़ फाइल और सीडी बनाकर आगे चैनल को भेजेंगे* ,
अब ये मत सोचना आपलोग की उससे क्या होगा ?
*क्या हो सकता है ये तो मुझे भी नही पता पर यूँ हार कर बैठा भी तो नही जा सकता क्या पता कौन हमारा मसीहां निकल जाये और हमारी समस्या का निवारण करा दे।*

*अतः कृपया निराश ना हो ,संगठित होकर हर कदम बढ़ाये और जितना जल्दी हो सके जो भी साथी अब हमारे बीच नही है उनकी पूरी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करें।ताकि ये मौत का दौर रोका जा सके।*

*और अंत में बस एक ही आखिरी गुजारिश की जो भी साथी अभी तक ट्विटर अकाउंट नही बनाये है कृपया जितना जल्दी हो सके बनाकर एक दूसरे को फॉलो करें और अपनी बात देश के प्रमुख लोगों तक पंहुचाने में सहयोग करें ,*
*अभी तक जो थोड़ा भी मीडिया द्वारा हमारे बारे में दिखाया गया है वो ट्विटर के माध्यम से ही संभव हुआ है*
*अतः जल्द से जल्द जुड़े और एक दूसरे का साथ मजबूती से दें,अन्यथा ये व्हाट्सअप-2 खेलते रह जाओगे और विरोधी आपके आशियाने से ही आपको हटाकर मौज करते मिलेंगे जिस आशियाने को आप लोगों ने पिछले 18 वर्षों से सजाया हुआ है,*
*कृपया जागो और ज्यादा से ज्यादा ट्विटर पर सक्रिय हो शालीनताभरे शब्दो के साथ,और हर कोई एक दूसरे को फॉलो करो*
*कुछ विभीषण अपने आपको ज्यादा महत्वपूर्ण समझते हुए सोचते है कि हमे सब फॉलो करें पर हम vip बनकर कुछ लोगो को ही फॉलो करें ,कृपया अपनी गन्दी मानसिकता को त्याग कर ज्यादा से ज्यादा भाई बहन एक दूसरे से जुड़े और एक दूसरे की सहायता करें।*
धन्यवाद
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts