पिंडरा/वाराणसी-खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज में कक्षा 10
की छात्रा हर्षिता मिश्रा ने गवई माहौल में रहते हुए जिले में 9 स्थान
प्राप्त की। मां शिला देवी शिक्षामित्र है और पिता सुशील मिश्र प्राइवेट
स्कूल में अध्यापक है। प्रतिदिन 6 घण्टे पढ़ने वाली हर्षिता आईएएस बनने की
तमन्ना है।
एक भाई व एक बहन में सबसे बड़ी को सभी विषय मे समान रुचि रखती
है। हर्षिता को हाईस्कूल में कुल 91.67 फीसदी है। जिले में स्थान मिलने पर
स्कूल व परिवार में ख़ुशी का माहौल रहा।
*लगातार जिले 8 वा वर्ष मेरिट में रहा स्कूल*
संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज खालिसपुर हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में
लगातार जिले की मेरिट में 10 वर्षो से तथा इंटर में 5 वर्षो से स्थान बनाये
रखा।जिसकी क्षेत्र में चर्चा रहा।
इस बार स्कूल का हाईस्कूल में 100 फीसदी तथा इंटर में 95 फीसदी रिजल्ट रहा।
वही इसबार विद्यालय में इंटरमीडिएट में आकाश 85.40,विनीत ने 85 व अनुपम पांडेय ने 84.80 फीसदी अंक प्राप्त किया।
वही हाईस्कूल में अभिषेक ने 90,विद्या प्रकाश ने 89.80 व नीलू गुप्ता ने 89,80 तथा अभिषेक सिंह ने 88 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल
0 Comments