बीएसए ने फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले आठ शिक्षक किए बर्खास्‍त

इलाहाबाद में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले आठ शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्‍त कर दिया है जबकि 10 अन्‍य शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. बताया जाता है कि यूनिवर्सिटी से सत्‍यापन के दौरान 18 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई हैं. बीएसए की जांच के बाद शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद में बीएसए ने फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वालों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. बीएसए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ शिक्षकों को बर्खास्‍त कर दिया है. जबकि 10 अन्‍य शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिन फर्जी डिग्री को लगाकर नौकरी पाई गई है उसमें बरकत उल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की डिग्रियां शामिल हैं. बीएसए सभी मामलों की जांच कर रही है.