इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2018 में प्रथम श्रेणी (सम्मान सहित) पाने वालों का प्रतिशत पिछले सालों की तुलना में काफी घटा है। पूर्व में जहां ऐसे छात्र-छात्रओं की संख्या चार लाख या उससे अधिक तक पहुंची, वहीं इस बार 99074 ही रह गई।
प्रथम श्रेणी में पास होने वालों की तादाद भी कम हुई है, जबकि दूसरी और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले बढ़े हैं।1यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 इंटर के बालक वर्ग में 47345 और बालिका वर्ग में 51729 सहित कुल 99074 ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में सम्मान सहित उत्तीर्ण की है, जबकि 2017 की परीक्षा में 164397, 2016 की परीक्षा में 466147, 2015 की परीक्षा में 305166 और 2014 में 393428 छात्र छात्रएं प्रथम श्रेणी में सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए थे। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में कुल 529716 छात्र छात्रएं उत्तीर्ण हुए। यह पिछले सालों की अपेक्षा काफी कम है, क्योंकि 2017 में 785277, 2016 में 1068402, 2015 में 1006806 और 2014 में 1203590 ने प्रथम श्रेणी में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। दूसरी और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या इस बार बढ़ी है। बालक वर्ग में 534600, बालिका वर्ग में 483618 सहित 1018218 ने दूसरी श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। इन श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 2017 में 914964, 2016 में 831626, 2015 में 907770 और 2014 में 973756 रही है। तृतीय श्रेणी में इस बार बालक वर्ग में 91783 और बालिका वर्ग में 78461 यानि कुल 170244 उत्तीर्ण हुए हैं। 2017 में यह संख्या 132240, 2016 में 106031, 2015 में 128319 और 2014 में 123651 छात्र छात्रएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी