इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र प्रधानाचार्य व शिक्षक
पदों पर ऑनलाइन अधियाचन ले रहा है। इसमें तमाम जिला विद्यालय निरीक्षक,
कालेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य खेल करते आए हैं। ऐसे में अब तैयारी है कि
भेजे जाने वाले ऑनलाइन अधियाचन में जिला विद्यालय निरीक्षक ही जवाबदेह
होंगे। कोई गड़बड़ी मिलने पर उन पर कार्रवाई भी होगी। इस संबंध में विस्तृत
दिशा निर्देश जल्द ही जारी होगा, जिसमें डीआइओएस को जिम्मा देने का
प्रावधान किया जाएगा।
चयन बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों के दस पद हैं। इसमें से अध्यक्ष व छह पदों
पर नियुक्तियां हुई हैं। इनमें से अध्यक्ष वीरेश कुमार व पांच सदस्य ईश्वर
शरण डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धीरेंद्र द्विवेदी, सनातन धर्म
इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय, एलपी इंटर
कॉलेज सरदार नगर गोरखपुर के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी, आगरा
कॉलेज आगरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश राय और पूर्व अपर निदेशक
माध्यमिक रमेश कुमार ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है, जबकि एसएसबी
कॉलेज हापुड़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजीत सिंह मंगलवार या फिर बुधवार को
कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि चयन बोर्ड
की कार्यशैली तेज करने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। इसीलिए संघ
लोकसेवा आयोग की तर्ज पर वार्षिक कैलेंडर लाने की चर्चा शुरू हुई है। 1नए
अध्यक्ष ने कहा कि वह खुद व सभी सदस्यों को बोर्ड के नियम व कानूनों की
जानकारी देने के लिए रूल्स की किताबें मुहैया कराई गई है, जल्द ही पहली
बैठक करेंगे उसमें तमाम फैसले होंगे। बिहार प्रांत के बेगूसराय जिले के मूल
निवासी वीरेश कुमार ने बताया कि वह इलाहाबाद में सीडीओ व मीरजापुर, मऊ में
डीएम रह चुके हैं। अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने
कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया और प्रवेश से
लेकर अन्य कार्य में नई तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया।
sponsored links:
