लखनऊ : यूपी बोर्ड के तहत संचालित स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो
चुकी है, मगर एनसीईआरटी की किताबों का पता नहीं। अभिभावक बुक मार्केट की
खाक छान रहे हैं पर उन्हें किताबें ढूंढ़े नहीं मिल रही हैं। वहीं डीआइओएस
द्वारा तीन चुनिंदा दुकानों पर किताबें उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा
है।
दरअसल माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नए सत्र में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू
किए जाने का फरमान जारी किया गया था। सत्र के शुरुआत से ही बच्चों को
किताबें मुहैया हों, इस ओर जिम्मेदारों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजा यह
रहा सत्र शुरू हुए 10 दिन होने को हैं, लेकिन अमीनाबाद, गोमती नगर, आलमबाग,
निराला नगर, महानगर, अलीगंज, विकास नगर व नाका समेत तमाम बुक मार्केट में
एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध नहीं है। इसके चलते बच्चों को बिना किताब ही
स्कूल जाना पड़ रहा। 1डीआइओएस का दावा : यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12 तक
लागू हो रहे नए पाठ्यक्रम की किताबें अभिभावकों को ढूंढ़े नहीं मिल रही,
मगर डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह का दावा है कि अमीनाबाद की तीन चुनिंदा
दुकानों पर किताबें उपलब्ध हैं। उनका कहना है कि अमीनाबाद स्थित पुस्तक
वाटिका, व्यापार सदन, शीतला बुक एजेंसी पर पर किताबों का स्टाक है। यहां
थोक पर किताबें उपलब्ध हैं।
एक सवाल यह भी:
डीआइओएस द्वारा किया गया दावा भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने तीन थोक
दुकानों के नाम बताए है। ऐसे में एक सवाल यह भी है कि क्या थोक की इन
दुकानों पर अभिभावकों को सीधे किताबें मिल सकेंगी।
देर से जारी हुआ प्रकाशकों का नाम : नया पाठ्यक्रम लागू किए जाने की घोषणा
शिक्षामंत्री द्वारा कई माह पूर्व की जा चुकी थी, मगर अधिकारियों द्वारा
होमवर्क न किए जाने के कारण प्रकाशकों का नाम भी समय पर जारी नहीं हुआ।
sponsored links:
0 Comments