इलाहाबाद : यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की वेबसाइट पर किसी
महत्वपूर्ण सूचना की दरकार है, तो आपको निराशा ही होगी। इंटरनेट पर अपलोड
अधिकतर जानकारियां या तो आउटडेटेड है या अपूर्ण हैं।
क्लिक करते ही
‘लेटेस्ट न्यूज सेक्शन’ में आपको जानकारियों के तमाम ‘आइकन’ तो दिख जाएंगे
परंतु जानकारी के नाम पर किसी भी खंड में पूरी सूचनाएं भी नहीं मिलेंगी।
1डीआइओएस इलाहाबाद की वेबसाइट पर शिक्षण, प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग के पत्र,
इसी कार्यालय का आदेश अथवा शिक्षा नीति से संबंधित कोई अन्य सूचनाएं आसानी
से उपलब्ध नहीं होंगी। यदि आप कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों एवं
अधिकारियों के बारे में कोई सूचना चाहेंगे तो निराशा होगी। यदि मुख्य पृष्ठ
से इतर डीआइओएस का संदेश ‘अबाउट’ कॉलम में देखें तो इसपर पूर्व जिला
विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव का संदेश उनकी फोटो और नाम के साथ मिल जाएगा।
‘लेटेस्ट न्यूज’ शीर्षक सेक्टर के अंतर्गत ऑनलाइन सेंटर सूचना, स्कूल गेम
टीचर सूची, स्कूल स्टाफ का विवरण, बायोमिटिक्स एवं सीसीटीवी कैमरा लगाए
जाने संबंधी सूचना प्रपत्र, गणतंत्र दिवस संदेश, कक्ष निरीक्षक,
कर्मचारियों के मोबाइल बंद किए जाने के संबंध में सूचना एवं शिक्षक
कर्मचारियों के विवरण अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इसी प्रकार जनपद के विद्यालयों की टॉपर लिस्ट उपलब्ध नहीं हैं। किसी
प्रकार के आदेश ‘जीओ’ और विद्यालयों के निरीक्षण की रिपोर्ट को भी अपलोड
नहीं किया है। समय समय पर शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा आयोजित
सांस्कृतिक गतिविधियों का विवरण वीडियो एवं स्टिल फोटो के रूप में नहीं
मिलता। दाखिले के लिए सत्र 2017-18 की सूचना का कॉलम दर्ज हैं। हद तो ये है
कि इस लिंक पर क्लिक करने पर ‘इंडियन ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम’ की वेबसाइट
खुलती है। प्राथमिक शिक्षा विभाग में बीएडडाटयूपीडाटएनआइसीडॉटइन पर लॉग
होगा जो खुलेगी नहीं। मिड डे मील तो खुलेगा लेकिन मिड डे की अंग्रेजी में
वर्तनी तक गलत लिखी हुई है।
sponsored links:
0 Comments