आज हाई कोर्ट इलाहाबाद से सुप्रीम कोर्ट में डारेक्शन अप्लिकेशन फाइल करने के लिए सभी रीटो की निकासी के लिए आवेदन दे दिया जायेगा।
कल तक सभी रिट की कापी प्राप्त कर 12 और 13में सुप्रीम कोर्ट में डारेक्शन अप्लिकेशन फाइल करने की योजना है|| इस लिये आप और हम एक जुट होकर इस मिशन को सफल बनाये|| क्योंकि हमारा मिशन राजनीति करना नही "सिर्फ नौकरी पाना है " अगर परीक्षा कैन्सिल करवाने में हम लोग सफल हो गये तो ये तय है कि मई जून तक नियुक्ति पत्र पाकर जायेगे "" नही तो परीक्षा के बाद दिसम्बर तक भी नियुक्ति पाना मुश्किल है ||
sponsored links:
0 Comments