Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12 से शुरू हो जाएगी शिक्षकों की आनलाइन स्थानान्तरण की प्रक्रिया

कुशीनगर: जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा से प्राप्त निर्देशों के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक, प्रवक्ता का आनलाइन स्थानान्तरण किया जाना है। इस बाबत सभी आवश्यक सूचनाएं व प्रक्रिया वेबसाइट पर उपलब्ध है।
निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र भरे जाएंगे। जिविनि ने बताया कि 12 मई से 21 मई तक आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। ¨प्रट किए गए आवेदन पत्र 22 मई को प्रधानाचार्य की संस्तुति के पश्चात आवेदन पत्र को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त कर लें। 23 से 24 मई तक संस्था प्रधान द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्रों के परीक्षण करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के आवेदकों की उपस्थिति में उनके द्वारा संलग्न किए गए प्रमाण पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। 25 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आवेदन पत्रों का भली-भांति परीक्षण कर अपने डिजिटल हस्ताक्षर से लाक कर आनलाइन पोर्टल पर अग्रसारित किया जाएगा। 26 से 30 मई तक एनआईसी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रोसि¨सग की जाएगी। 31 मई से एक जून तक शिक्षक व शिक्षिका का स्थानांतरण आदेश अपर शिक्षा निदेशक द्वारा स्थानान्तरण आदेश निदेशक माध्यमिक द्वारा निर्गत किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 2 जून से 11 जून तक स्थानांतरित शिक्षकों द्वारा कार्यमुक्त होकर अपने नवीन तैनाती के विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।

latest updates

latest updates

Random Posts