Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

613 सहायक अध्यापकों पर जांच की आंच

सिद्धार्थनगर।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 16448 की भर्ती के तहत जिले में नियुक्त हुए 613 के अभिलेखों की जांच के लिए डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इस भर्ती में अब तक पांच शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है।

अक्टूबर 2016 में पूरे प्रदेश में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में भी 618 अभ्यर्थियों की बतौर सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती हुई। इस बीच अभिलेखों के सत्यापन में फर्जीवाड़ा का मामला सत्य पाए जाने पर पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। शिकायतकर्ता वीरेंद्र, दयाशंकर, अजय यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया कि 16448 के तहत जनपद में नियुक्त अधिकांश शिक्षकों के अभिलेख फर्जी हैं। कई अभ्यर्थियों के पात्रता होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है।

डीएम कुणाल सिल्कू ने गंभीरता से लेते हुए भर्ती प्रक्रिया के तहत तैनात हुए सभी शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया है। टीम में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी नौगढ़ राजेश सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राज बहादुर मौर्या को सदस्य बनाया है। सभी से शिकायती पत्र की जांच कर आख्या 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की है। बीएसए को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

latest updates

latest updates

Random Posts