वे देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के निवासी हैं। डुमरियागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जंगलीपुर में तैनात रहे रोहित कुमार त्रिपाठी निवासी मेहदवेरी कालोनी शिवकुटी जिला इलाहाबाद, जोगिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमहवा में तैनात रहे राजकुमार सिंह निवासी तेलियरगंज शिवकुटी जिला इलाहाबाद, जोगिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमहवा में तैनात रहीं सुधा यादव निवासी तेलियरगंज, शिवकुटी जिला इलाहाबाद, इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झुड़िया में तैनात रहे विकास बाबू निवासी चांदपुर सलोरी इलाहाबाद को भी बर्खास्त किया गया है। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि पांच शिक्षकों के शैक्षिक, प्रशिक्षण अभिलेख सत्यापन में त्रुटिपूर्ण, कूटरचित, फर्जी पाए जाने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। इस संबंध में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजा गया है और एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है।