Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई सत्यापन में त्रुटिपूर्ण, कूटरचित और फर्जी प्रमाणपत्र पाए जाने के बाद की गई।

दिसंबर 2016 में प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई थी। इसी चयन प्रक्रिया में इन शिक्षकों का चयन हुआ था। बर्खास्त शिक्षकों में बढ़नी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय औदही कला में सहायक अध्यापक पद पर तैनात रहे मनोज कुमार मिश्र शामिल हैं।

वे देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के निवासी हैं। डुमरियागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जंगलीपुर में तैनात रहे रोहित कुमार त्रिपाठी निवासी मेहदवेरी कालोनी शिवकुटी जिला इलाहाबाद, जोगिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमहवा में तैनात रहे राजकुमार सिंह निवासी तेलियरगंज शिवकुटी जिला इलाहाबाद, जोगिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमहवा में तैनात रहीं सुधा यादव निवासी तेलियरगंज, शिवकुटी जिला इलाहाबाद, इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झुड़िया में तैनात रहे विकास बाबू निवासी चांदपुर सलोरी इलाहाबाद को भी बर्खास्त किया गया है। बीएसए मनिराम सिंह ने बताया कि पांच शिक्षकों के शैक्षिक, प्रशिक्षण अभिलेख सत्यापन में त्रुटिपूर्ण, कूटरचित, फर्जी पाए जाने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई। इस संबंध में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजा गया है और एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है।

latest updates

latest updates

Random Posts