असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिलेगी अब इस बदले हुए पैटर्न से, यहां पढ़ें

लखनऊ. यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेज में होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के पैटर्न में बदलाव हुआ है। अब इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी का नाम नहीं, बल्कि कोड उसकी पहचान हो। इस व्यवस्था को आयोग अपनी अगली परीक्षाओं से लागू कर सकता है।
प्रदेश के उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में साल भर से ठप पड़ी भर्ती परीक्षाएं फिर से शुरू हो गई है। विज्ञापन संख्या 46 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पारदर्शी तरीके से होगा चयन
आयोग का लक्ष्य है कि पारदर्शी तरीके से चयन प्रकिया होगा। विज्ञापन संख्या 46 के तहत संस्कृत, शिक्षा शास्त्र और अंग्रेजी विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए सोमवार से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हुई है। इंटरव्यू 31 मई तक चलेंगे।सूत्रों का कहना है कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए कोडिंग की व्यवस्थता तो नहीं है लेकिन इंटरव्यू के दौरान उनकी पहचान छिपाई जा रही है ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रही।

दोबारा नहीं बुलाए जाएंगे संस्कृत के अभ्यर्थि
संस्कृत विषय में शिक्षक भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों के इंटरव्यू मार्च 2017 में लिए गए थे लेकिन पिछले साल 31 मार्च को आयोग में चल रही भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी। अब फिर से इंटरव्यू शुरू हुए हैं।सूत्रों के मुताबिक जो अभ्यर्थी संस्कृत विषय में पहले इंटरव्यू दे चुके हैं, उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया। यही वजह है कि इस इंटरव्यू में कोडिंग की व्यवस्था लागू नहीं की गई लेकिन आयोग की तैयारी है कि जब अगली भर्ती परीक्षा शुरू हो तो उसमें इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को कोड आवंटित किए जाएं ताकि उनकी पहचान पूरी तरह से छिपी रहे और इंटरव्यू की प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।

13 अधिकारियों के तबादले

बेसिक शिक्षा विभाग के 13 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें पाठ्यपुस्तक अधिकारी अमरेंद्र सिंह का तबादला बेसिक शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक (प्रारंभिक) के पद पर किया गया है। प्रभावती शर्मा को कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई) लखनऊ में प्राचार्य बनाया गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में मनोज कुमार अहिरवार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी, मृदुला आनंद को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोंडा में उप प्राचार्य, रवींद्र सिंह (द्वितीय) को फैजाबाद में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, रामचंद्र सिंह यादव को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ में उप प्राचार्य, बीना यादव को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं में उप प्राचार्य बनाया गया है।

इसी तरह भूपेंद्र कुमार सिंह को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भदोही में प्राचार्य, शंभु भान सिंह को उप निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा लखनऊ, इंद्रप्रकाश सोलंकी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ में प्राचार्य, आशुतोष द्विवेदी को राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद का प्राचार्य, ऋचा गुप्ता को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इलाहाबाद का प्राचार्य और ओमप्रकाश गुप्त को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खीरी का प्राचार्य बनाया गया है।