UP 12460 शिक्षक भर्ती: चालाकी बरतने वाले अभ्यर्थी होंगे पहली चयन सूची से बाहर

12,460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चालाकी बरतने वाले अभ्यर्थियों को पहली चयन सूची से बाहर किया जाएगा। ये ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने अलग-अलग आवेदन पत्रों के माध्यम से एक से अधिक जिलों को वरीयता पर रखा था।

12460 शिक्षक भर्ती में पहली काउंसिलिंग में  प्रशिक्षण लेने वाले जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया था लेकिन जिन जिलों में रिक्तियां शून्य थीं वहां के अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे कि वे एक जिले को वरीयता पर रखते हुए वहां से आवेदन करें। इसका फायदा उठाते हुए अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किए और हर आवेदन में अलग-अलग जिलों को वरीयता पर रखा।
इसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने निर्देश दिए हैं कि जिन अभ्यर्थियों की एक से अधिक जिलों को वरीयता पर रखते हुए आवेदन करने की पुष्टि हो तो उसे चयन सूची से बाहर कर दिया जाए। ऐसे आवेदकों को दूसरी काउंसिलिंग में मौका दिया जाए।  अभी दूसरी काउंसिलिंग की तारीखें घोषित नहीं हुई हैं।

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती में आवेदक को पहली काउंसिलिंग में उसी जिले में मौका दिया जाता है जहां से उसने बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। दूसरी काउंसिलिंग में वह किसी भी जिले में काउंसिलिंग करवा सकता है।