कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को नगर निगम परिसर में बैठक
कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। मोर्चा ने 16 मई को बाइक रैली निकालने और 7
एवं 8 जून को प्रदेश व्यापारी कार्य बहिष्कार का फैसला लिया।
बैठक की
अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरडी चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने कहा कि
मोर्चा ने कर्मचारियों और शिक्षकों की मांग को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी
दे रखा है। शासन में बैठे लोगों द्वारा कोई अमल नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोर्चा पहले चरण में 16 मई को बाइक रैली निकालेगा। दूसरे
चरण में 7 व 8 जून को प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
उन्होंने
कहा कि 6वें वेतनमान की विसंगतियां दूर करने, निगम कर्मचारियों के महंगाई
भत्ते का भुगतान, स्वीकृ पदों पर भर्ती, उपर्जित अवकाश में 300 दिनों की
बाध्यता समाप्त करने समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित है। उन्होंने
कहा कि आंदोलन की कड़ी में अब गेट मीटिंग कर कर्मचारियों और शिक्षकों को
जागरूक किया जाएगा।
16 मई को दोपहर बाद 3 बजे से नगर निगम परिसर मसे
बाइक जुलूस निकलेगा जो 4 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हो
जाएगा। बैठक में राधेश्याम सिंह, अमरनाथ यादव, डीके सिंह, रामप्रकाश सिंह,
कौशल किशोर शुक्ला, वृजेश श्रीवास्तव, तारकेश आदि उपस्थित थे।