Thursday 31 May 2018

ग्राम पंचायत अधिकारी समेत 1953 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी: इन पदों पर होगी यह भर्ती

लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत 1953 पदों के लिए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिए हैं। इसके तहत ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 362 और पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के 64 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई से प्रारंभ होगा। एक जून से आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किए जा सकेंगे। आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 29 जून तय की गई है। इस तरह अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए एक माह का समय मिल सकेगा।

आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल के अनुसार तीनों पदों का पाठ्यक्रम लगभग एक ही है, इसलिए इनके विज्ञापन एक साथ ही जारी किये गए हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 साल के बीच निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों में 841 पद अनारक्षित हैं। 370 पद पिछड़ा वर्ग, 296 पद अनुसूचित जाति और 20 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। इसी तरह ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 362 पदों में 97 अन्य पिछड़ा वर्ग, 76 अनुसूचित जाति और सात पद अनुसूचित जनजाति तथा पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के 64 पदों में 17 पद पिछड़ा वर्ग के लिए और 14 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चयन का आधार लिखित परीक्षा होगी।
नक्शानवीस पद पर आइटीआइ या समकक्ष प्रमाण पत्र जरूरी : आयोग ने स्पष्ट किया है कि नक्शानवीस पद पर आवेदन के लिए आइटीआइ या उसके समकक्ष प्रमाण पत्र लगाने पर ही विचार किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
ग्राम पंचायत अधिकारी : 1527 पद
ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) : 362 पद
पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) : 64



发表于 /