महराजगंज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र समायोजित शिक्षक संघ की जिला
इकाई के पदाधिकारियों की बुधवार को सदर बीआरसी के शिक्षक सभागार में बैठक
हुई। इसमें एक जून से लखनऊ में होने वाले धरने को सफल बनाने पर चर्चा हुई।
संगठन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार
शिक्षा मित्रों के हित के मुद्दों पर विचार नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार
2017 में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा नहीं रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया
गया था, लेकिन शिक्षा मित्रों के हित के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया
गया। जिला महामंत्री शैलेंद्र नायक ने बताया कि शिक्षामित्र एक जून से लखनऊ
में धरना देंगे। उन्होंने मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी
दी। बैठक में गोपाल यादव, प्रेम किशन, सूर्यभान, राजकुमार, महेश सिंह,
संतोष तिवारी, साजिद खान, अंजू यादव, विंध्यवासिनी, राजमती, धरती पांडेय
आदि मौजूद रहे।
0 Comments