लखनऊ : जिला प्रशासन ने मंगलवार को कैंट इलाके में बीएड अभ्यर्थियों
द्वारा हंगामा करने की रिपोर्ट मांगी है। अभ्यर्थियों ने विधान भवन घेरने
जाने से रोकने पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ के बाद कई वाहनों में आग भी लगा
दी थी। सेना को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था।
प्रशासन ने
मंगलवार को ही इस मामले में पुलिस और मजिस्ट्रेट से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
बवाल किन परिस्थितियों में हुआ और अभ्यर्थी धरना स्थल से कैसे निकले।
दरअसल हाल ही में प्रशासन ने लक्ष्मण मेला स्थल पर प्रतिबंध लगाकर ईको
गार्डन को धरना स्थल बनाया है। मंगलवार को हजारों अभ्यर्थी जमा हुए और
विधान भवन की ओर कूच करने लगे। जिसके बाद सेना को भी मोर्चा संभालना पड़ा।
अपर जिलाधिकारी पूर्वी जितेंद्र मोहन सिंह के मुताबिक चूंकि मंगलवार को शहर
में दो बड़े कार्यक्रम थे 5 इसलिए पुलिस बल की कम तैनाती थी।
0 Comments