Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी के शासन में फेरबदल, प्रभात कुमार को मिली एपीसी और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी: मुख्य सचिव से सीनियर अफसर सचिवालय से बाहर भेजे गए, 25 आइएएस के तबादले, पांच मंडलों में नये आयुक्त

लखनऊ : प्रदेश में नए मुख्य सचिव के रूप में डॉ.अनूप चंद्र पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार देर रात शासन स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। 25 आइएएस अफसरों के तबादलों में अपर मुख्य सचिव स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ.प्रभात कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त जैसे अहम पद के साथ अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मुख्य सचिव से सीनियर अफसरों को सचिवालय से बाहर भेजा गया है। पांच मंडलों में नये आयुक्त तैनात किये गए हैं। इनके अलावा चार पीसीएस अफसरों के भी तबादले किये गए हैं।1मुख्य सचिव से वरिष्ठ समाज कल्याण आयुक्त चंद्र प्रकाश को राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व चंचल कुमार तिवारी को महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान बनाया गया है। वहीं नियोजन, आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स और कार्यक्रम कार्यान्वयन जैसे विभागों के अपर मुख्य सचिव संजीव सरन को उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक तैनात किया गया है। 1 अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक दीपक त्रिवेदी को इसी पद पर नियोजन और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनके स्थान पर रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल को भेजा गया है। मुरादाबाद मंडल के आयुक्त राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात करने के साथ प्रमुख सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग और प्रबंध निदेशक यूपीएसआइडीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts