Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माध्यमिक विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें चलेगी: दिनेश शर्मा

गाजीपुर : प्रदेश के सभी विद्यालयों में अब एनसीईआरटी पैटर्न की किताबें चलेंगी। पुस्तकों की उपलब्धता संतोषजनक है तो नए शिक्षकों की तैनाती होगी। पुस्तकों का मूल्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
प्रकाशक या दुकानदार उसे नहीं उपलब्ध कराता है तो जीआइसी के किसी भी विद्यालय में पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। दो माडल स्कूल चयनित किए जाएंगे जिसमें एक वाराणसी का व एक गाजीपुर का होगा।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सोमवार को यहां पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में केजी टू पीजी को अगले सत्र से प्रयोग के तौर पर लागू करने का बहुत बड़ा निर्णय हम ले रहे हैं। किसी भी वर्ग का जिसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न हो उसका बच्चा केजी में प्रवेश लेगा और पीजी तक की पढ़ाई पूरा कर लेगा। इसकी तैयारी अभी से हम लोगों ने शुरू कर दी है। अब माध्यमिक परीक्षाएं फरवरी में होंगी। यह ढाई महीने के बजाय मात्र 16 दिन में ही पूरी होंगी। 1अभी से पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। बताया कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षकों की पहली तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में होगी जहां पर अध्यापक नहीं है। माडल स्कूलों में हम विशेष व्यवस्था तो करेंगे ही साथ में माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग, लोक शिक्षा चयन आयोग के माध्यम से अभियान चलाकर खाली पदों का भरा जाएगा। जिन विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से नहीं है उनका निरीक्षण हमारे अधिकारी करेंगे। सीसी टीवी कैमरे के साथ बायोमीट्रिक के माध्यम से जहां उपस्थिति दर्ज हो रही है उन्हीं को परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता दिया जाएगा। वे यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र के घर मलिकपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts