Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिद्धार्थनगर में स्कूल खुलते ही निरीक्षण को पहुंच गए बीएसए साहब, बच्चों की संख्या बढ़ाने को दी हिदायत, पहले ही दिन शिक्षा व्यस्था की खुली पोल

सिद्धार्थनगर में स्कूल खुलते ही निरीक्षण को पहुंच गए बीएसए साहब, बच्चों की संख्या बढ़ाने को दी हिदायत, पहले ही दिन शिक्षा व्यस्था की खुली पोल

सिद्धार्थनगर : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम सिंह ने सोमवार को खराब मौसम के बाद भी विद्यालयों की हकीकत देखने सुबह ही डुमरियागंज पहुंच गए। उन्होनें क्षेत्र के तीन स्कूलों की जांच की। शिक्षकों से समय का पाबंद होने समेत छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने संबंधित जरूरी निर्देश दिए। सुबह रिमङिाम वर्षा के बीच अभी विद्यालय खुले ही थे, कि करीब 8:10 बजे बीएसए बीआरसी में पहुंच गए। प्रांगण में चल रहे प्राथमिक व जूनियर विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही हड़कंप जैसी स्थिति बन गई, कुछ अध्यापक रास्ते में थे, वह भी थोड़ी देर में पहुंच गए। प्रधानाध्यापक नसीम अहमद व धर्मराज दुबे से अभिलेख मंगाए और उसका निरीक्षण किए। जनसंपर्क के जरिए नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने संबंधित हिदायत दी। बीएसए ने कहा कि समय की पाबंदी के चलते वह निरीक्षण करने आए हैं, यदि अध्यापक समय के पाबंद होंगे, तो बच्चे भी समय से स्कूल आएंगे। बारिश के चलते हालांकि बच्चों की संख्या कम रही, जिस पर उन्होंने कहा कि वैसे आज पहला दिन है, मौसम भी खराब है, फिर भी आगे संख्या बढ़ाने का प्रयास करें। शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। यहां के बाद वह प्राथमिक विद्यालय महुआ खुर्द पहुंचे। प्रधानाध्यापिका अंजुम दिलनशीन समेत अध्यापक उपस्थित रहे। यहां भी उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने संबंधित निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत बीएसए ने बताया कि तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, बारिश के चलते बच्चों की संख्या कम रही, आगे संख्या बढ़ाने व अध्यापकों को समय का ध्यान देने संबंधित निर्देश दिए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था ठीक कराने की दिशा में हर संभव प्रयास जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts